ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया:- महामाया पब्लिक स्कूल पंडरिया में कृष्णा जनमाष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम उत्साह से मनाया गया।

AP NEWS सुप्रिया तिवारी
कवर्धा पंडरिया:- महामाया पब्लिक स्कूल पंडरिया में कृष्णा जनमाष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम उत्साह से मनाया गया
स्कूल के छोटे बड़े बच्चो की मनोरम झाकियां दिखाई दिया और बच्चो ने जन्माष्टमी पर्व को बहुत ही अच्छे और प्यार से श्री कृष्ण राधा जी के वेश भूषा में राधे राधे का नाम लेते हुए जन्मदिन मनाया गया। और स्कूल के तरफ से बच्चो को शिक्षक द्वारा जन्माष्टमी पर्व में श्री कृष्ण का गुणगान किया और बच्चो को श्री राधा नाम का भाव भजन कर जन्मदिन मनाया।