तीन साल से फरार स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।


थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम, (छ.ग.)।
तीन साल से फरार स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमति मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक (अजाक) बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में टीम बनाकर स्थायी वारंटी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 22.09.2021 को श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रट प्रथम श्रेणी रायपुर के प्रकरण क्रमांक 5189 / 2018 धारा 138 एन.आई एक्ट के फरार आरोपी सुनील दुबे पिता रामबहोरिक दुबे प्रो.भोरमदेव कम्यूनिकेशन लोहारा रोड जिला कबीरधाम से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी0 मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से स.उ.नि. मोहित दास साहू, आर. 363 रविन्द्र नेताम, आर. 682 रामनाथ साहू का सराहनीय योगदान रहा है।