BIG NewsINDIATrending NewsWorldखास-खबर
कोरोना वायरस: दिल्ली में मिला एक और मरीज, थाइलैंड से लौटे शख्स का टेस्ट पॉजिटिव, देश भर में संख्या 31 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या अब 31 हो गई है। आज दिल्ली में एक और मरीज जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
चीन में 3000 के पार पहुंची संख्या
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को चीन में कोरोना वायरस के 143 नये मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। एनएचसी ने शुक्रवार को बताया कि 30 में से 29 मौत हुबेई प्रांत में जबकि एक व्यक्ति की मौत हेनान प्रांत में हुई। इस बीच आयोग ने कहा कि 102 नये संदिग्ध मामले सामने आये हैं, जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है।