कबीरधाम के कोहिनूर शिक्षक को सतनामी समाज ने किया सम्मानित

कबीरधाम के कोहिनूर शिक्षक को सतनामी समाज ने किया सम्मानित

पण्डरिया – सतनामी समाज के गौरव राज्यपाल पुरस्कृत, उत्कृष्ट प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ‘शिक्षादूत’ को संत शिरोमणि परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा जी के 267 वीं जयंती के अवसर पर सतनाम गुरुद्वारा कबीरधाम में जिला स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी संघ तथा जिला सतनामी समाज प्रमुखों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट उत्कृष्ट सेवा करते हुए समाज को गौरवान्वित करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य हो कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर समस्त विभागीय सम्मान प्राप्त कर चुके बंजारे जी को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों सम्मान प्राप्त हो चुका है। कबीरधाम जिले में सतनामी समाज से शिक्षक के रूप में पहले ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपने कार्यों के बदौलत राज्यपाल पुरस्कार जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए हैं। बहुमुखी प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रूप में शिक्षा जगत में पहचाने जाते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त सम्मान पत्रों की संख्या 3000 से अधिक है।