World
जानें किसने कर दिया पाकिस्तान के कई इलाकों पर एक साथ हमला? सीमा पर हो रही भीषण बमबारी

Pakistan-Tahriq-E-Taliban: दुनिया भर में आतंक की पौध तैयार करने वाला पाकिस्तान अब अपने ही जाल में फंस गया है। अब पाकिस्तान में हर जगह हमले की बड़ी धमकी मिली है। अब आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान को आखिर यह धमकी किसने दी है, आखिर कौन है जो पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहता है?