जाने 2023 में सावन महीने कितने दिन का होगा,इस बार 8 व्रतों की सोमवार होंगे

जाने 2023 में सावन महीने कितने दिन का होगा,इस बार 8 व्रतों की सोमवार होंगे
पंडरिया: सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है। इस दिन गजकेसरी योग बुध, शुक्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य और बुध की युती से बुधादित्य जैसे राजयोग बनेंगे। सावन का पहला सोमवार धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास माना जाता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार, सावन के पहले सोमवार यानी 10 जुलाई का दिन कई राशियों के लिए खास रहने वाला है।
इस वर्ष यह अतिरिक्त शुभ है क्योंकि 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अधिक श्रावण मास के कारण श्रावण दो महीने तक रहेगा। सावन 59 दिनों का होगा और चार के बजाय आठ सावन सोमवार या सोमवार मनाए जाएंगे । यह उत्सव 4 जुलाई (मंगलवार) को शुरू हुआ और 31 अगस्त (गुरुवार) को समाप्त होगा।
साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से सुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा। कुल मिलाकर सावन का महीने 59 दिनों का होगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा। जिसे मलमास भी कहा जाता है।
सावन सोमवार के 8 व्रतों की सुभ तारीख
सावन मास का पहला सोमवार 10 जुलाई,दूसरा 17 जुलाई ,तीसरा 24 जुलाई ,चौथा 31 जुलाई, पांचवा 7 अगस्त, छठवां 14 अगस्त,सातवा 21 अगस्त और अथवा 28 अगस्त को होगा।