पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन में “आपरेशन मुस्कान ” के तहत अपहृत बालिका राजनांदगांव से सुरक्षित बरामद
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अपहरणकर्ता संदीप यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में ।
थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 02.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 10 माह 05 दिन घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर वापस नही आयी है अंदेशा है कि नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कही ले गया है कि रिर्पोट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम (रा.पु.से.)व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ लालचंद मोहले (रा.पु.से.)के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक विवेचना कर नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिसके पालन में नाबालिग बालिका एव अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक श्री अनिल शर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर “ऑपरेशन मुस्कान “ के तहत नाबालिग बालिका को राजनांदगांव से अपहरणकर्ता के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया नाबालिग बालिका को दिनांक घटना समय को आरोपी संदीप यादव पिता अशोक यादव उम्र 20 साल निवासी ढोलिया कन्हार थाना खैरागढ़ जिला केसीजी द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 137(2), 96, 65,64 (2) (ड़) बी.एन.एस. व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् आरोपी संदीप यादव को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने आज दिनाँक 05/01/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया..!