खैरी स्कूल के बच्चों का नवोदय में चयन

खैरी स्कूल के बच्चों का नवोदय में चयन

बेमेतरा : बोरतरा – समीपस्थ ग्राम खैरी के शासकीय प्राथमिक शाला के अध्ययनरत तीन बच्चे कुमारी तेजल, कुमारी उषा ,कुमारी अदिति ,का नवोदय में चयन हुआ है तीनों बच्चे शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। शाला स्टाफ प्रधान पाठक नेमीराम रजक, पीला राम वर्मा ,श्रीमती दीपिका वर्मा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सनतराम जंघेल ,सरपंच जीवेश जंघेल, पंच बाबूलाल जंघेल ,लालाराम जंघेल, राजाराम ठाकुर, कालूराम जंघेल,रामअवतार जंघेल , सुरेखा जंघेल ,उमेश्वरी जंघेल,गौरी जंघेल, ललित जंघेल, लता जंघेल, गंगा जंघेल,सभी ने शाला में पहुंचकर तीनों बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शाला स्टाफ व उनके माता-पिता को बधाई संप्रेषित किये। इस उपलब्धि के लिए शिक्षिका दीपिका वर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा ।