खैरागढ़ पुलिस ने दिया तत्परता का परिचय चंद घंटे के भीतर आरोपी चालक को किया गिरफ्तार



थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
भीषण सड़क दुर्घटना में दो मासूमों की गई जान
आरोपी चालक के खिलाफ किया गया जुर्म दर्ज
विवरणः- दिनांक 17.05.2024 को जरिये मोबाईल फोन सूचना मिला की ग्राम बाजार अतरिया में सड़क दुर्घटना में ट्रक एवं मो0सा0 में हुआ है जिससे स्पाॅट पर ही दो लोगो का दर्दनाक मौत हो गया है सूचना पर घटना का जानकारी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (I.P.S.), अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी खैरगढ़ लालचंद मोहले को अवतग कराये बाद निर्देशन के तत्काल थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ प्रशिक्षु उपुअ० प्रतिभा लहरे, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह यातायात स्टाप के साथ पहुंचकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था कर मृतक के शवों को गाड़ी नीचे से निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया गया,थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे ने मामले की गंभीरता को जिला रखते हुए जिले के अन्य पुलिस थानों एवं रक्षित आरक्षी केंद्र जिला के सी जी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया| पुलिस की सूझबूझ से किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हुआ| वाहन ट्रक CG 04 MV 3429 के चालक दिलीप मर्वे को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 304-(A) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया|