खैरागढ़ : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और लोक निर्माण विभाग की सड़क सुरक्षा को लेकर अविभाजित राजनांदगांव जिले सहित दोनों नए जिले के कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र




खैरागढ़ : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और लोक निर्माण विभाग की सड़क सुरक्षा को लेकर अविभाजित राजनांदगांव जिले सहित दोनों नए जिले के कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र
खैरागढ़ : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और लोक निर्माण विभाग की सड़क सुरक्षा को लेकर अविभाजित राजनांदगांव जिले सहित दोनों नए जिले के कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग कि है कि खराब यातायात और अवैद्ध मशीनरी उपयोग आदि के संचालित होने से कमजोर सड़के समय से पहले खराब हो रही है, जिससे जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाय और लोक निर्माण विभाग द्वारा आर आर पी 2 के तहत बनने वाली मानक सड़कों का निर्माण होता है, जिसमे निर्धारित क्षमता के हल्के वाहन, ट्रैक्टर आदि के संचालन की अनुमति होती है। जिससे कि सड़कों के रखरखाव और अनुमानित अवधि तक गुणवत्ता बनी रहे.
लेकिन इन सड़कों पर गैर-कानूनी रूप से रेत, गिट्टी, मुरुम आदि 12 टन से अधिक वजनी वाहनों का अवैध तरीके से संचालन किया जाता है, इन सबसे रोड को नुकसान होता है और निर्धारित समय से पहले सड़कें खराब हो रही है।
अतः जिला प्रशासन के प्रमुख कलेक्टर और संबधित विभाग सड़क की सुरक्षा और अवैद्ध वाहनों के सख्त प्रतिबंध की दिशा में आवश्यक कार्यवाही और सुरक्षा के कदम उठाते हुए सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के समुचित उपाय करते हुए जनहित में सभी निर्णय लिए जाने चाहिए.