कवर्धा:भाजयुमो कबीरधाम ने किया दो दो मंत्री का पुतला दहन।

कवर्धा:भाजयुमो कबीरधाम ने किया दो दो मंत्री का पुतला दहन।



जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा कबीरधाम में ट्रांसपोर्टरो से अवैध वसूली और सहकारिता विभाग के 400 कर्मचारीयों के इस्तीफ़ा के मामले में आज सिग्नल चौक में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का पुतला दहन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया भाजपा शासन काल मे परिवहन विभाग की उड़नदस्ता और बेरियर को बंद कर दिया गया था जैसे ही कांग्रस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी अवैध वसूली प्रारंभ करने के लिए बेरियर को फिर से प्रारंभ कर दिया गया, जहां ओवरलोड ट्रको से 2500 रुपया लिया जाता था और अंडर लोड ट्रको को परेशान किया जा रहा कि आप ओवरलोड चलाओ नही तो ट्रक चलने नही देंगे। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई कि माननीय मंत्री जी के वसूली एजेंटो के माध्यम से पूरी वसूली सेंट्रलाइज कर ली गई और अब अवैध वसूली 4000 रुपये कर दिया गया है,ट्रक मालिक संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में शंकर पाली नाम के व्यक्ति जो शिक्षाकर्मी है और मरपा में पदस्थ है उसके द्वारा मैसेज किया जाता है कि अब से 4000 रुपये देवी पाली के पास जमा करेंगे ये अवैध वसूली मंत्री के संरक्षण में किया जा रहा है और दूसरी तरफ धान खरीदी में कबीरधाम जिले में 6 लाख क्विंटल धान उपार्जन केंद्र में अभी तक पड़ा हुआ है,नियमतः 72 घंटा में धान का उठाव जरूरी है लेकिन शासन का लचर व्यवस्था के कारण धान अभी तक उठा नही है जिसके कारण धान सुख रहा है जिसका खामियाजा समिति प्रबन्धक एवम कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है इस धान की सूखत के राशि को समिति प्रबन्धक एवम कर्मचारियों से वसूलने के लिए दबाव डाला जा रहा है जिसके कारण 400 कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। राज्य सरकार के इस तानाशाही रवैया के कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम ने दोनों मंत्रियों का पुतला दहन किया एवम परिवहन विभाग में अवैध वसूली की उच्चस्तरीय जांच के मांग की और सभी 400 समिति प्रबंधक एवम कर्मचारियों को न्याय दिलाने की मांग की।
उक्त कार्यक्रम में नीतीश चंद्रवंशी मयंक गुप्ता , तुकेश चंद्रवंशी , डोनेश ठाकुर , अमित वर्मा ,मिथलेश ,अरविंद वर्मा , अश्वन साहू, सौरभ सिंह योगेश महाजन , सौरभ शर्मा , दीपक ठाकुर, नीलेश चंद्रवंशी , योगेश चंद्रवंशी , मीनू साहू ,सोनू ठाकुर, आशीष सोनी , नितेश वर्मा , हरीश चंद्रवंशी , उमेश साहू , सिद्धांत मिश्रा , रूपेश , सागर साहू , नीलकमल , कुशाल, हेमचंद,दीपक , तोपसिंह नेताम , अजय पटेल, राहुल पांडेय, शुभम गुप्ता उपस्थित रहे।