कवर्धा : तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर : 1300 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, निःशुल्क लगाए गए कृत्रिम हाथ-पैर

कवर्धा : तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर : 1300 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, निःशुल्क लगाए गए कृत्रिम हाथ-पैर
AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान द्वारा कराया गया। इस तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए 1300 दिव्यागों ने पंजीयन कराया है। 20 से 22 मार्च तक दिव्यांग सेवा शिविर लगेगा।
कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए 1300 दिव्यागों ने पंजीयन कराया है।
भारतीय जैन संगठन के प्रदेश पदाधिकारी डॉ अतुल जैन ने बताया कि, शिविर के पहले दिन जो जन्मजात दिव्यांग या किसी दुर्घटना में एक्सीडेंट हुए हैं उन्हें कृत्रिम हाथ पैर और सुनने की मशीन नि:शुल्क दिया गया। दूसरे दिन व्हीलचेयर और ट्राईसिकल भी निःशुल्क दिए जाएंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए न केवल जिले बल्कि आस-पास जिलों से भी दिव्यांग आए हैं। जिनके लिए निःशुल्क खाना रूकने की व्यवस्था आदि भी की गई है। लगभग 200, 250 लोगों को व्हीलचेयर और ट्राईसिकल देने का लक्ष्य हैं।
भारतीय जैन संगठन के प्रदेश पदाधिकारी डॉ अतुल जैन ने बताया कि, शिविर के पहले दिन जो जन्मजात दिव्यांग या किसी दुर्घटना में एक्सीडेंट हुए हैं उन्हें कृत्रिम हाथ पैर और सुनने की मशीन नि:शुल्क दिया गया।