कवर्धा: स्वामी करपात्री जी की कर्म भूमि कवर्धा में 108 फिट ऊँचा स्तंभ पर भगवा ध्वजारोहण स्वामी श्री १००८ अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी द्वारा किया गया।

कवर्धा: स्वामी करपात्री जी की कर्म भूमि कवर्धा में 108 फिट ऊँचा स्तंभ पर भगवा ध्वजारोहण स्वामी श्री १००८ अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी द्वारा किया गया।
कवर्धा:कवर्धा में परम पूज्य जगत गुरू शंकराचार्य जी के शिष्य स्वामी अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी साधुसंत , महात्मा महामंडलेश्वर ब्रह्मचारी एवं स्वामी करपात्री जी की कर्मभूमि कवर्धा में 108 फीट ऊंचा भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में पधारे समस्त धर्म प्रेमियों के बीच कवर्धा शहर के लोहारानाका चौक पर 108 फीट के स्तंभ पर विशाल भगवा ध्वजारोहण दोपहर 1.00 बजे किया गया।और देश भर से आये हुए पीठाधीश्वर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । और महिलाओं और बच्चों द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कवर्धा एवं आस पास के गावो से आये हुए हिन्दू धर्म प्रेमी शामिल हुए।
प्रदेश के सभी हिन्दू संगठन से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।