ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया:- तीन दिवसीय माँ परमेश्वरी महोत्सव , देवांगन समाज पंडरिया, जिला कबीरधाम द्वारा 10वा वर्ष भव्य आयोजन

कवर्धा पंडरिया:- तीन दिवसीय माँ परमेश्वरी महोत्सव , देवांगन समाज पंडरिया, जिला कबीरधाम द्वारा 10वा वर्ष भव्य आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी देवांगन समाज ने मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया है। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोग आयोजन में सहयोगी बने हुए है। और माता का मूर्ति स्थापित कर भव्य रूप से समाज के द्वारा कलश यात्रा और रैली देवांगन समाज के द्वारा निकाला जाता है। बहुत ही अच्छा मनोरम आयोजन रहता है ।
