कवर्धा पंडरिया:-सांसद संतोष पांण्डेंय पंड़रिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करनें पहुंचे थें जहां पर पुरें अस्पताल परिषर को घुमकर देखा गया।

VIKASH SONI

कवर्धा पंडरिया:-राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र कें लोकप्रिय एवं जुझारू सांसद संतोष पांण्डेंय पंड़रिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करनें पहुंचे थें।

जहां पर पुरें अस्पताल परिषर को घुमकर देखा गया था तत्तपश्चात अस्पताल कें स्टाफ एवं बी.एम. ओ. एवं अन्य डांक्टर साहब लोगो सें भी बातचीत चर्चा किया और आवश्यक ब्यवस्था कें बारे में जानकारी ली और अस्पताल परिषर में चल रहें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में भी रुककर संचालनकर्ता सें मिलकर दवाइयों के बारें में जानकारी ली इस दौरान ब्लॉक मेडिकल आफिसर कें मांग पर तथा हेल्पिंग हेंन्ड़ ग्रुफ पंड़रिया जिन्होंने अच्छा सेवाकर कोविड सेन्टर भी चला रहें थें उनकें मांग पर एक एम्बुलेंस गाडी की मांग किया गया था जिसकी प्रशाकीय स्वीकृति कलेक्टर साहस रमेश शर्मा जी कें योजना मंड़ल कें माध्यम 6.50000/रु. छै:लाख पचास हजार रुपयें की मंजूरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ब्यवस्था कें अनुरूप एम्बुलेंस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंड़रिया में देने को कहा गया ।इस पर भाजपा संगठन कें सभी पदाधिकारीयों खुशी जाहिर की है और धन्यवाद ज्ञापित कियें है जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहु जी, महामंत्री द्वय रवीश ठाकुर ,पदमराज टंण्डन, युवा मोर्चा कें जिला उपाध्यक्ष विशाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत पंड़रिया ,नरोत्तम साहु, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, शोनू ठाकुर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,खेमसिंह ठाकुर ,विरेन्द्र सिंह ठाकुर, विरेन्द्र कुमार शर्मा जी ,अधिवक्ता, जनक चंद्राकर, देवरण यादव ,पूर्व मंण्डी अध्यक्ष, पार्षद लाला यादव ,एवं अनुराग ठाकुर पार्षद ,वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह छाबडा जी, महेंद्र सिंह, राज ,योगेश शर्मा जी,कें साथ साथ नगर पंचायत पंड़रिया कें सांद प्रतिनिधि नवल किशोंर पांण्डेंय जी, जनपद पंचायत रीतेश सिंह ठाकुर ,गोलू ठाकुर पंडरिया कें सांसद प्रतिनिधि कल्याण सिंह ठाकुर जी, शासकीय महा.पंड़रिया कें सांसद प्रतिनिधि संजय सोनी ,जनपद पंचायत पंड़रिया कें उपाध्यक्ष तुलस कस्यप जी, सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों नें जनहित में उचित बताया साथ ही साथ यह सुझाव भी दिया गया कि उक्त एम्बुलेंस का उपयोग मुंक्ताजंली वाहन कें रपमें की जायें वैसे किसी जरूरत पड़ने का मौका भगवान न दें पर पंड़रिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह एम्बुलेंस नही है समय पड़ने पर कवर्धा सें एम्बुलेंस मंगाया जाता है इसलिए यह भी आवश्यक है उक्त जानकारी जिला योजना निगरानी समिति कें सांसद प्रतिनिधि चंद्रकुमार सोनी नें दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया

जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया Ap न्यूज़ : जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। सरस्वती सायकल योजना के तहत उन लड़कियों […]

You May Like

You cannot copy content of this page