कवर्धा पंडरिया: छात्र हित मे लिया गया निर्णय,निरन्त प्रयासों से हुआ शिक्षको की वापसी -सुमीत

छात्र हित मे लिया गया निर्णय,निरन्त प्रयासों से हुआ शिक्षको की वापसी -सुमीत
पंडरिया- स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंडरिया में हिंदी माध्यम के बच्चो के लिए लगातार अव्यवस्था दिखाई पड़ रही थी पश्चात इसके 600 बच्चे के भविष्य को अंधकार में डाल प्रसाशन द्वारा गलत निर्णय लिया गया था,हिंदी माध्यम के सभी शिक्षको का स्थानांतरण कर दिया गया था हमने आज पुनः अल्टीमेटम देकर आंदोलन करने की बात कही इसके पश्चात सभी अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से जिन शिक्षको का स्थानांतरण किया गया था उसे अटैच कर वापस हिंदी माध्यम पंडरिया के बच्चो लिए वापस लाया गया,सुमीत तिवारी ने बताया हम लगातार प्रयासरत थे सँघर्ष का नतीजा मिला वर्तमान निर्णय स्वागत योग्य है आने वाले समय मे यदि विद्यार्थियों क लिए कोई संकट आती है तो हम छात्र हित लड़ाई लड़ेंगे।