कवर्धा : विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर भिलाई पहुंची नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने।

विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर भिलाई पहुंची नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने।
पंडरिया के लोकप्रिय एवं प्रथम महिला विधायक श्रीमति ममता/मनोज चंद्राकर नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने भिलाई नगर पहुंची
बुधवार को विधायक ममता/मनोज चंद्राकर प्रदेश के नगर भिलाई में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने दल-बल के साथ पहुंची विधायक ममता/मनोज चंद्राकर भिलाई के कुर्सीपर के वार्ड क्र.51 में कांग्रेस प्रत्याशी मीरा बंजारे कोहंका के वार्ड क्र.13 में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू सिन्हा छावनी के वार्ड क्र.40 में कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी पटेल की पक्ष में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वोट मांगे एवं कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने अपील की प्रचार एवं डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कार्य्रकम में विधायक ममता चंद्राकर पूर्व सांसद पदीप चौबे विधायक धरसींवा अनिता शर्मा सुदेश देशमुख पीताम्बर देशमुख जलेश्वर राजपूत गुनिराम राजपूत दिनेश साहू सही बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।