कवर्धा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कवर्धा में आयोजित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा
AP न्यूज़ कवर्धा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कवर्धा में आयोजित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा. इस अवसर पर आयोजित जैविक किसान मेला में शामिल हुई और किसान भाई-बहनों से मुलाकात की तथा छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसान हित में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उनके जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आ रहें हैं।
केंद्र व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जैविक खेती करने के लिए किसानों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से परंपरागत कृषि विकास योजना की शुरुआत भी की गई है जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता और समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री Vijay Sharma जी, राजनांदगांव सांसद श्री Santosh Pandey जी, कैबिनेट मंत्री श्री Ramvichar Netam जी उपस्थित रहे।