ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा लोहरा:थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 10/03/2021अवैध जुआ-सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

कवर्धा लोहरा:थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 10/03/2021अवैध जुआ-सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ 03 सटोरीया पुलिस के हत्थे चढा
तीन अलग-अलग प्रकरणो मे 14265 रूपये नगद एंव दो नंग मोबाईल किमती 7000 रूपये कुल जुमला किमती 21265 रूपये सटोरियो के कब्जे से जप्ती किया गया
एक प्रकरण 36 सी आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के‍ द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे ग्राम भिभौरी मे अफरोज खान पिता जलालुद्दीन खान उम्र 36 वर्ष साकिन भिभौरी से सट्टा पट्टी व 535 रूपये तथा ग्राम डोगरिया मे अमरजीत पिता अंबिका सतनामी उम्र 45 साल साकिन डोगरिया के विरूध्द आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा ग्राम सिल्हाटी मे इकरार खान पिता जब्बार खान उम्र 33 वर्ष साकिन लाखाटोला के पास से एक सट्टा-पट्टी एवं 1960 रूपये एक नंग मोबाईल किमती 2000 रूपये कुल जुमला रकम 3960 रूपये एंव ग्राम नवापारा मे धरम यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 20 साल साकिन जमुनिया के पास से दो सट्टा-पट्टी एवं 11770 रूपये नगदी एक नंग मोबाईल किमती 5000 रूपये कुल जुमला रकम 16770 रूपये कुल मशरूका 21265 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक क्रमश:, 53/21 54/21 56/21,57/21 पंजीबद्ध कर सुसंगत धाराओं मे कार्यवाही किया गया। स0 लोहारा थाना प्रभारी एंव टीम द्वारा अवैध जुआ सट्टा ,आबकारी के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है थाना स0 लोहारा का अभियान जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page