ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
कवर्धा लोहरा:गुम महिला को थाना टीम द्वारा सकुशल बरामद कर विधिवत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।।

लोहरा:थाना मे दर्ज गुम इंसान क्रमांक 29/20 के गुम महिला जग बाई धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी कुटकीपारा जो घर से बिना बताय लापता हो गई थी जिसकी लोहारा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी आज गुम महिला को थाना टीम द्वारा सकुशल बरामद कर विधिवत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।।