कवर्धा लोहरा:-थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 03/04/22 चोरी की नियत से घर मे घुसे आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार।

कवर्धा लोहरा:-थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 03/04/22 चोरी की नियत से घर मे घुसे आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार।

ग्रामीणो की सुझबुझ एंव डायल 112 के त्वरीत कार्यवाही से चोरी करने के पुर्व ही पकडा गया आरोपी
विधिसंगत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 03/04/22 को प्रार्थी गोविंद पिता खुमान श्रीवास उम्र 46 साल साकिन सिंघनगढ का रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात 09/00 बजे गांव के सीतला मंदिर मे जस गीत सुनने गया था वंहा से रात्री करीबन 01/00 बजे घर वापस आया तो *मकान के सामने का दरवाजा खुला था प्रार्थी घर अंदर जाकर देखा तो घर के कमरा मे रखे संदुक के ताला को तोडकर एक व्यक्ति सामान ढुढ रहा था जिसे देखपकर प्रार्थी द्वारा हल्ला करने पर उक्त व्यक्ति घर से भागने का प्रयास करने लगा जिसे ग्रामीणो एंव डायल 112 के सहयोग से पकडा गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना योगेश्वर पिता नंदकुमार टंण्डन उम्र 21 साल साकिन छिपली थाना नगरी जिला धमतरी का रहने वाला एंव चोरी के नियत से प्राथी्र के मकान मे घुसना बताया जिसके विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 105/22 धारा 457,380,511 भादवि0 का अपराध कायम कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



