कवर्धा : प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की अनुसंशा से विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली

कवर्धा : प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा कवर्धा विधानसभा के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक मद से 8 लाख 49 हजार 577 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर बोड़ला को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। विधायक मद से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेंदा के ग्राम दुलदुला में रंग मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कटगो के ग्राम हरमों में शिव मंदिर के पास रंग मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बैहरसरी के गौरा मंच के पास चबुतरा निर्माण के लिए 49 हजार 755 रूपए, ग्राम पंचायत गण्डईखुर्द में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 1 लाख 99 हजार 822 रूपए और ग्राम पंचायत कोयलारझोरी में बूढ़ामहादेव के बाजू में सामुदायिक भविन निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।