ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा : ऐतिहासिक रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई खप्पर यात्रा

कवर्धा : ऐतिहासिक रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई खप्पर यात्रा



टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर, दिनांक 05 अप्रैल 2025 को आयोजित खप्पर यात्रा इस वर्ष शांति, गरिमा एवं पूर्ण धार्मिक अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई। यह यात्रा देवी स्वरूपों के नगर भ्रमण की एक प्राचीन परंपरा है, जो नगरवासियों की आस्था और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है।

इस वर्ष की यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध हुई। जहां विगत वर्षों में यात्रा के दौरान कुछेक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियाँ, हुड़दंग अथवा अव्यवस्था के मामले सामने आते थे, वहीं इस बार कहीं भी न तो कोई हुड़दंग हुआ, न ही किसी तत्व द्वारा धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन किया गया। इस बार उन स्थानों पर भी, जो पूर्व में तथाकथित हुड़दंगियों की गतिविधियों के लिए चर्चित रहे हैं, कोई भी अव्यवस्था या अनुशासनहीनता नहीं हुई। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि ऐसे असामजिक और हुड़दंगी तत्वों ने भी संयम और मर्यादा का पालन किया, जो कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाता है।

श्रद्धालुजन एवं आम नागरिकों ने पूरी यात्रा के दौरान अनुशासित व्यवहार किया, जिससे देवी स्वरूपों को कहीं भी मार्ग में कोई बाधा या विघ्न नहीं आया और वे नगरवासियों की भलाई के लिए प्रसन्नतापूर्वक अपने नियत मार्ग पर भ्रमण करती रहीं।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिले के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री भूपत सिंह धानेश्री, श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थके पर्यवेक्षण में  कबीरधाम पुलिस की सुनियोजित रणनीति के अनुसार जिले समस्त थाना, चौकी एवं यातायात प्रभारी के द्वारा प्रभावी रूप से अमल किया गया। रणनीति के तहत यात्रा के पूर्व ही खप्पर यात्रा मार्ग के साथ साथ पूरे शहर में  *फ्लैग मार्च* ने प्रभावी योगदान दिया, इसके अलावा पुलिस ने पहले से ही संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली थी, मुख्य चौक चौराहों की CCTV और ड्रोन कैमरा के माध्यम से लगातर निगरानी की जा रही थी, आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं ट्रैफिक डायवर्जन तथा पेट्रोलिंग पॉइंट्स की योजना बनाकर एक व्यापक सुरक्षा रूपरेखा तैयार की गई थी।

पूरे मार्ग पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई थी, जिनमें थाना एवं चौकी स्टाफ, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, रिजर्व बल के जवान एवं सादी वर्दी में पुलिस  कर्मियों की तैनाती ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार फील्ड में रहकर पर्यवेक्षण और समन्वय किया गया, जिससे यात्रा मार्ग पर कहीं कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई।



खप्पर यात्रा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने जिस कर्तव्यनिष्ठा, धैर्य और सेवा-भाव से कार्य किया, वह सराहनीय है। उनकी मेहनत और सतर्कता ने यह सुनिश्चित किया कि संपूर्ण यात्रा पूर्णतः सुरक्षित, व्यवस्थित और उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।

इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस के साथ-साथ मां चंडी एवं मां परमेश्वरी मंदिर के समिति के पंडा एवं सदस्यगण, वॉलंटियर्स, विवेकानंद एकेडमी के प्रशिक्षु छात्र/छात्राएं, सभी मंदिरों के मंदिर समिति के सदस्यगण, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिला। विशेष रूप से खप्पर यात्रा मंदिर समिति द्वारा यात्रा के पूर्व किए गए समन्वय और सजगता ने आयोजन को सुव्यवस्थित बनाए रखा।

कबीरधाम पुलिस समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, मंदिर समितियों और सभी सहयोगी संस्थाओं को इस शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है।

यह यात्रा आने वाले वर्षों के लिए सामाजिक सौहार्द, धार्मिक मर्यादा और जन-जागरूकता का प्रतीक बन चुकी है — जिसे बनाए रखने के लिए कबीरधाम पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page