राहुल गाँधी के जन्मदिन पर कवर्धा जिला युवा कांग्रेस ने विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण किया

राहुल गाँधी के जन्मदिन पर कवर्धा जिला युवा कांग्रेस ने विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण किया

कवर्धा : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देश पर व प्रदेश युवा कांग्रेस सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के द्वारा ग्राम पंचायत झलमला के सोसायटी प्रांगण, घिरघोसा प्रियादास मंदिर परिसर,गोपालभवना सब स्टेशन में अलग अलग पौधरोपण किया गया।वृक्षारोपण कर अपने नेता का जन्मदिन मना कर उनकी लंम्बी उम्र की प्रार्थना की कार्यक्रम में मुख्य रूप से घिरघोसा के सरपंच देवशरण चंद्रवंशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य व्यास चंद्राकर, ब्लॉक संयोजक समीर मोहम्मद, अमित चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, रामकृष्ण देवांगन,मुरित राम चंद्रवंशी,मुकेश चंद्रवंशी, के सरपंच कार्यकर्ता उपस्थित थे।
