कवर्धा:-दिशा की बैठक 13 जुलाई को।

दिशा की बैठक 13 जुलाई को।

कवर्धा, 12 जुलाई 2022। जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद संतोष पाण्डेय करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए 42 बिन्दुओं की एजेण्डा जारी की गई है। प्रमुख रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए है।