ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- सी.एम.ने की साधराम हत्याकांड पर NIA जाँच का आदेश – यादव समाज व कांग्रेस के आंदोलन का प्रतिफल कांग्रेस का सफल रहा हुंकार रैली कलेक्ट्रेड घेराव बड़ी संख्या में पहुँचे युवा ।

कांग्रेस का सफल रहा हुंकार रैली कलेक्ट्रेड घेराव बड़ी संख्या में पहुँचे युवा

सी.एम.ने की साधराम हत्याकांड पर NIA जाँच का आदेश – यादव समाज व कांग्रेस के आंदोलन का प्रतीफल

कबीरधाम:- जिले में बढ़ते हत्याओं, आपराधिक घटनाओं, लचर कानून व्यवस्था सहित देश भर में व्याप्त कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी सहित लालपुर कांड पीड़ित यादव परिवार, नागा डबरा आदिवासी परिवार के न्यायिक मांगो को लेकर बड़ी हजारों की संख्या युवाओ द्वारा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई संगठन के बैनर तले विशाल युवा आक्रोस रैली निकाली गई!
भारत माता चोक पर आयोजित सभा के पश्चात हजारों युवा कलेक्ट्रेड घेराव करने विशाल रैली के साथ नारे बाजी करते सड़क पर दिखे व घेराव हेतु कलेक्ट्रेड पहुंचे जहा पहले ही से ही जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल बेरीकेट लगा रखा था जहां वही उन सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया जिसके चलते आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच काफी देर तक अत्यधिक धक्का मुक्की हुईं युवा बेरीकेट तोड़ना चाहते थे परंतु वहा उपस्थित युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह ने मोर्चा सम्हालते हुवे युवाओं के गुस्से और जिद्द को शांत कर वही जमीन पर बैठा दिया जहा काफी देर तक नारेबाजी हुई तत उपरांत प्रशासन की ओर से उपस्थित अधिकारी मा.राज्यपाल जी के नाम अपने मांगो का ज्ञापन सौपा गया

आयोजन में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे कल सैकड़ों गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे जहां दोनो संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ अपने दोनो प्रदेश अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने रायपुर बाई पास से सैकड़ों बाईक रैली निकाली और अतिथियों का स्वागत कर उन्हे निर्धारित सभा स्थल तक लेकर गय!

  • :– उक्त आंदोलन में उपस्थित यु.व.कां. प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार और कवर्धा विधायक गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरा कहा की प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार हत्या, डकैती , लूट आत्महत्या जैसे अपराधो का सैलाब आ गया है वही स्व. रामाधार यादव हत्याकांड पर कहा की गृह मंत्री के गृह क्षेत्र में बीते महीने भर से ज्यादा हो गया जब यादव समाज पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रही पर उन्हे नही मिल रहा वही खड़सरा में चुनावी धांधली हुई और नागा डबरा में आदिवासी पीड़ित परिवार को भरमित कर हत्या को दुर्घना बोल अपनी असंवेदनशील कार्यों और बढ़ते अपराधो को देख गृह मंत्री जी को अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए और कहा की जैसे बिरनपुर घटना में ईश्वर साहू को टिकट दिया उसी तर्ज पर कोई एक सीट खाली करते हुवे या खुद अपनी सीट से लालपुर के साधराम यादव जी के परिवार के उनके पुत्र को विधायक बनाना चाहिए
    वही एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी ने कहा की देश सहित प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लेकर भाजपा सिर्फ बोल बचन करती है दस करोड़ नौकरी की बात कही थी दो लाख भी नही दे पाए वही महंगाई कम करने की बात तो छोड़ो किसानों की एमएसपी पर किसान आंदोलन को बेदर्दी से कुचल रही भाजपा सरकार !

पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस अथवा एनएसयूआई संगठन ने किया था जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रभान कोशले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सीतेस चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस वि.अध्यक्ष कवर्धा वाल्मिकी वर्मा समन्वयक अस्वनी वर्मा पंडरिया युवा कांग्रेस वि. अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी समन्वयक प्रशांत सिंह सहित पूरी टीम व सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित सभी प्रकोष्ठ के मुखिया उपस्थित थे

उक्त कार्यक्रम का सम्पूर्ण रूप रेखा व युवाओं के समन्वय को स्थापित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा नेता आनंद सिंह व गोपाल चंद्रवंशी ने मेहनत की थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page