कपिल श्रीवास बने सर्वनाई समाज का जिला कवर्धा अध्यक्ष

कपिल श्रीवास बने सर्वनाई समाज का जिला कवर्धा अध्यक्ष

कवर्धा : निर्णय लिया गया कि पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री कपिल श्रीवास रहमान कापा ब्लॉक पंडरिया को सर्वनाई समाज जिला कबीरधाम हेतु आगामी 3 वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष चुना जाए इस बात को सुनते ही उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी सहमति दी एवं गुलाल लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कपिल श्रीवास ने उपस्थित सभी लोगों के सहमति से अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष १. कपिल श्रीवास/ कोदूराम श्रीवास रामनगर कवर्धा।
२. श्री नंद श्रीवास/ श्री रामेश्वर श्रीवास पांडातराई । कोषाध्यक्ष -श्री विनोद कुमार श्रीवास /श्री बलराम श्रीवास पांडातराई ।
सचिव -श्री अशोक श्रीवास /श्री केशव श्रीवास सूरजपुर नवागांव लोहार।
सह सचिव- श्री कमल चंद्र सेन /श्री लाल जी चंद्रसेन पौनी पंडरिया।
संचालक- श्री मन्नू लाल चंद्रसेन/ श्री गोकुल चंद्रसेन हथमुड़ी ।
सहसंचालक -श्री संतोष श्रीवास /श्री कली राम श्रीवास पोलमी पंडरिया। को भी चुना गया। तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को फल एवं मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।