कवर्धा वार्ड नंबर 27 के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार दिखा लोगो मे उत्साह
AP न्यूज : कवर्धा वार्ड नंबर 27 के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे की आंगनबाड़ी केंद्र में 16 जुलाई 2021 को वजन त्यौहार मनाया गया वार्ड पार्षद भारती चतुर्वेदी के द्वारा प्रथम बच्चे अमर कुर्रे का वजन लेकर के उद्घाटन किया गया। 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं किशोरी बालिका की वजन एवं ऊंचाई नापा गया और 0 से 5 वर्ष के बच्चे को एवं किशोरी बालिकाओं को आंकलन रिपोर्ट कार्ड बांटे गए कवर्धा सुपरवाइजर मानमती मनहर मैडम द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्ड वासी पालक लोगों को गंभीर कुपोषण के कारण शारीरिक मानसिक बौद्धिक वह सामाजिक विकास रुक जाता है जिसके कारण संपूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है लोगों को समझाइश दिया गया। सोनबाई बंजारे ने बताया कि कवर्धा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बीते 7 जुलाई से वजन त्यौहार शुरू किया गया है यह अभियान 17 जुलाई तक चलेगा अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र में वजन लिया जा रहा है इस वजन त्यौहार में जनप्रतिनिधि एवं पूरे पालक गण रूचि ले रहे हैं वार्ड नंबर 27 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा घृतलहरे द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से रेडी टु ईट फूड का सेवन करके हरे पत्तेदार सब्जियां खिलाकर के बच्चों को पोषण स्तर में सुधार लाया जा सकता है पालक लोगों को समझाइश दिया गया वजन त्यौहार में समस्त लोग उपस्थित थे वार्ड पार्षद भारती चतुर्वेदी ,सुपरवाइजर मानमती मनहर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोनबाई बंजारे ,वर्षा घृतलहरे ,सहायिका पूष्पा सिन्हा ,नीतू जयसवाल ,मितानिन सुपरवाइजर तारकेश्वरी जोशी ,मितानिन लक्ष्मी सारथी ,मीना साहू ,राधा बंसोड ,संगीता राठौर एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।