कबीरधाम पुलिस ने अपराध रोकथाम के लिए अपनाया अनोखा तरीका।
पूर्व में चोरी के अपराध को अंजाम देकर जेल से सजा काट रिहा आरोपीगणों को थाना बुलाकर अपराध का रास्ता छोड़ बेहतर जिंदगी जीने थाना प्रभारी ने दिया समझाइश।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में उन अपराधिक तत्वों को जो किसी कारणवश समाज की मुख्यधारा से भटक कर किसी अपराधिक प्रवृत्ति के संगत में आकर स्वयं अपराध को अंजाम देकर समाज के मुख्यधारा से भटक गए हैं। उन लोगों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयत्न कर कबीरधाम जिले को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने के लिए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश देकर थाना क्षेत्र के गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश, चोर, पाकिटमार, जो पूर्व में जेल जाकर रिहा हो चुके हैं उन सब से मिलकर समाज के मुख्यधारा में जुड़कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने समझाइश देने कहा गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा दिनांक – 04/09/2021 को पूर्व में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र व जिले के अन्य थाना क्षेत्र के चोरी के अपराध में पकड़े गये अपराधी जो जिला जेल कबीरधाम से रिहा होने उपरांत थाना तलब किया गया जिसमें 01. जयराम उर्फ कैदी धुर्वे पिता भगवंता धुर्वे उम्र 19 वर्ष सा. राजमहल कालोनी कवर्धा, 02. अनवर खान पिता याकुब खान उम्र 28 वर्ष सा. आदर्शनगर वार्ड नं 6 कवर्धा, 03. भूषण उर्फ सांडा पिता बहल देवार उम्र 34 वर्ष सा. आदर्शनगर देवार पारा कवर्धा, 04.देवा चौहान पिता राजू चौहान उम्र 20 वर्ष सा. देवारपारा कवर्धा, 05. बीरू सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 26 वर्ष सा. अटल आवास घुघरीरोउ कवर्धा, 06. विकास झारिया उर्फ नाबालिक झारिया पिता लाला झारिया उम्र 20 वर्ष सा. राजमहल चौक मठपारा कवर्धा, 07. सुखनंदन उर्फ सिक्का पिता रामअनुज धुर्वे साकिन वार्ड नं. 11 राजमहल चौक कवर्धा, 03. सूरज कुमार उर्फ नूतन साहू पिता तुलसी राम साहू साकिन घुधरी रोड अटल आवास कवर्धा, 09. मजीद उर्फ पिन्टू खान पिता हबीब खान उम्र 30 वर्ष सा. घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा, 10 पदूम पिता दादा विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष सा. समनापुर थाना कवर्धा, 11. कपिल केशरवानी पिता दुर्गेश केशरवानी उम्र 22 वर्ष सा. पैठूपारा कवर्धा, 12. ओमप्रकाश उर्फ दौवा साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष सा. शंकरनगर होलीकास स्कूल के सामने कवर्धा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित हुए जिन्हे पूर्व में किये अपराध की पुनरावृत्ति न करने मेहनत कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, किसी भी अपराध को अंजाम देने में कदापि शामिल ना होने समझाइश दिया गया।