कबीरधाम नामदेव जिला इकाई की बैठक रविवार 8 मई को होगी : अभिताब नामदेव

कबीरधाम नामदेव जिला इकाई की बैठक रविवार 8 मई को होगी : अभिताब नामदेव

कवर्धा। रविवार को होगी नामदेव जिला इकाई की बैठक। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अभिताब नामदेव ने बताया कि कबीरधाम जिले के समस्त सामाजिक बंधुवो की मीटिंग रविवार दिनाक 08 मई 2020 को समय 2.30 से 04बजे तक पुराने विश्राम भवन कवर्धा में नामदेव समाज की जिलास्तरीय बैठक रखी गई है। जिसमे मुख्य रूप से समाज के गठन का विस्तार एवं नामदेव समाज के लोगो के लिए सामाजिक जमीन भवन , मंदिर निर्माण पर चर्चा किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है ।
सभी सामाजिक बंधुवों से निवेदन है समय का विशेष ध्यान रखे और अपनी जिम्मेदारी समाज के प्रति समझते हुए एक दूसरे को भी सूचित करेंगे और खुद भी मीटिंग में पहुंचकर समाज के विकास में सहभागी बने
अभिताब नामदेव 9425569117