कबीरधाम: गन्ना बेचने के 10 माह बाद किसानों को नहीं मिली राशि, 10 करोड़ रुपए भुगतान अटका

कबीरधाम: गन्ना बेचने के 10 माह बाद किसानों को नहीं मिली राशि, 10 करोड़ रुपए भुगतान अटका
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम जिले के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में बीते पेराई सीजन के दौरान करीब 7 हजार किसान ने अपना गन्ना बेचा था। गन्ना बेचे हुए लगभग 10 माह से ज्यादा हो गए है। अभी तक किसानों को रुपए नहीं मिला है। इस कारखाना में किसानों का लगभग 10 करोड़ रुपए का भुगतान अटका है। रुपए नहीं मिलने से किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। किसानों की परेशानी को देखते हुए आज सोमवार को किसान कांग्रेस ने पंडरिया एसडीएम कार्यालय का घेराव कर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इससे पहले पंडरिया के न्यू बस स्टैंड के पास आमसभा हुआ। इस सभा को संबोधित करते हुए जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि बीते 10 माह से रुपए के लिए किसान कारखाना के चक्कर काट रहे है।
किसानों को 10 करोड़ रुपए बकाया है। इसके बाद भी कारखाना प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसके अलावा किसानों को राजस्व कार्यालय में उनके काम नहीं हो रहे है। यहां पेशी ऊपर पेशी दिया जा रहा है। इसी प्रकार बिजली के दाम बढ़ाकर किसानों व आम लोगों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इन्ही विषयों को लेकर यह प्रदर्शन किया है। सभा को किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने संबोधित कर कहा कि गन्ना किसान बीते 10 माह से अपनी उपज की रुपए के लिए भटक रहे है। आने वाले 10 दिन के भीतर किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो रायपुर में सीएम आवास का घेराव करेंगे.