लोरमी:- संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ व क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लोरमी:- संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ व क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोरमी के निर्देशानुसार गणित-विज्ञान विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता संकुल सेमरसल में सम्पन्न हुआ।जिसमें संकुल के तीन पूर्व माध्यमिक व चार प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई विज्ञान व गणित की प्रतिभा को बाहर निकालना है, टी एल एम निर्माण के माध्यम से उनके अंदर सृजनात्मक विकास करना। क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य रूप से बच्चों को पच्चीस प्रश्न दिए गए जिसमें माइनस मार्किंग का भी प्रावधान था। उसके पश्चात एक-एक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी के लिए शिक्षण सामग्री प्रदर्शित किया गया। उसका अवलोकन करने के लिए निर्णायक के रूप में प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी एवं प्राथमिक शाला बटहा के प्रधानपाठक भैयालाल कश्यप रहे।पूर्व माध्य.शाला में प्रथम स्थान औराबांधा एवं द्वितीय स्थान सेमरसल को मिला। प्राथ.शाला में प्रथम स्थान हरनाचाका एवं द्वितीय स्थान सेमरसल को मिला। इसी तरह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्य.शाला हरनाचाका की छात्रा कु.दिशा राजपूत को प्रथम स्थान एवं औराबांधा से कु. प्रियंका साहू को द्वितीय स्थान मिला। इस अवसर पर संकुल समन्वयक रामकुमार साहू ने कहा कि नए नए उपक्रम करते रहने से बच्चों का कौशल विकास होता है,जिज्ञासु प्रवृत्ति विकसित होती है,शिक्षकों में भी बड़ी उत्सुकता रहती है आगे भी संकुल में सबके सहयोग से ऐसे सृजनात्मक शक्ति विकासक कार्यक्रम करवाते रहेंगे, सबकी सहभागिता सराहनीय रही।वहीं निर्णायक की भूमिका में विश्वनाथ योगी ने उपस्थित प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों से कुछ प्रश्न भी पूछे जैसे धमनी और शिरा में क्या अंतर है साथ ही बच्चों को भी उन्होंने इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं की है। उमाशंकर सिंह राजपूत मिडिल स्कूल सेमरसल के शिक्षक ने कार्यक्रम की सराहना की।राजकुमार कश्यप ने विज्ञान मेला आयोजित करने की सलाह दी है।नवाचारी शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों में अनेक पढ़ाई कैशलों का सुखद विकास हो रहा है।संकुल सेमरसल के शिक्षक अनुज बंजारे,बलिराम ध्रुव,स्मिता क्षत्री,पुष्पा चतुर्वेदी,प्रफुल्ल कश्यप,संतोष कुमार यादव प्रतिभागी छात्र नागेश्वरी साहू,साक्षी राजपूत,साक्षी साहू,विनोद कश्यप ने अच्छा प्रदर्शन किया।