Chhattisgarhखास-खबर
नक्सलगढ़ में रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार फंसे 4 घंटे का बाद किया जा सका रेस्क्यू


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 6 पत्रकार नदी के तेज बहाव की वजह से एक किनारे ही फंस गए। सभी सोमवार को रिपोर्टिंग के लिए नक्सलियों के इलाके में गए हुए थे, लौटते वक्त अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और सभी नदी किनारे ही फंस गए। इधर, ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, वह सभी तुरंत मौके पर पहुंच गए और सभी का रस्सी बांधकर नदी पार करवाया गया है। बताया गNaxalite, Reporting, Journalist, Rescue, Chhattisgarh, Sukmaया कि पत्रकारों का रेस्क्यू करने में लगभग 4 घंटे का समय लगा ।