होली पर्व के पूर्व थाना खैरागढ़ ओपी जालबांधा की संयुक्त प्रभावी कार्यवाही


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई:-दिनांक – 13.03.2023
➡️ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में शराब तस्कर गिरफ्तार।
➡️आरोपी के कब्जे से 18 पेटी 900 नग 162 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी बाम्बे गोवा शराब कीमती 117000/-रूपयें किया गया बरामद
होली पर्व के पूर्व थाना खैरागढ़ ओपी जालबांधा की संयुक्त प्रभावी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12.03.2025 को जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरी में मध्यप्रदेश निर्मित अवैद्य शराब डंप कर होली पर्व में क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं चौकी इंचार्ज एम.एल.भांडेकर के नेतृत्व में सूचना तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर सिंघौरी भेजा गया। ग्राम सिंघौरी में मुखबीर के सूचना के आधार पर जितेन्द्र वर्मा पिता इन्द्रजीत वर्मा उम्र 30 वर्ष स्थायी ग्राम चिंगली वर्तमान सिंघौरी को तलब कर वैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने बताया की होली त्यौहार में बिक्री करने हेतु पूर्व से ही अधिक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब लगभग 18 पेटी में 900 पौवा कीमती 117000/- रूपये मध्यप्रदेश से मंगाकर डंप कर गांव के भुनेश्वर वर्मा के कोठार के पैरावट में छिपाकर रखा हुं जिस पर विधिवत कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष आरोपी के निशानदेही पर उक्त स्थान में छिपाकर रखें 18 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की मौके पर बरामद किया गया। आरोपी के विरूध्द मौके के विधिवत कार्यवाही उपरांत थाना खैरागढ़ में अपराध 76/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की बारीकी से जांच की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ से सउनि. झगरूराम बांधे, आर. मुरली वर्मा, आर. हनी सिरमौर, म.आर. शिव कुमारी जगत, आर. जयपाल कैवर्त्य चौकी जालबांधा से प्र.आर. रघुनाथ सिरदार, आर. सुरज कुमार शर्मा, आर. राजेन्द्र नेताम, आर. दौलत मरकाम, आर. प्रफुल्ल टंडन एवं आर. गिरीराज कौशिक की अहम भूमिका रही है।