ChhattisgarhINDIAखास-खबर

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला कार्यालय सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली और ईद के दौरान व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि सभी समुदाय अपने-अपने पर्व-उत्सव को उत्साहपूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। निर्णय लिया गया कि होलिका दहन निर्धारित समय के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जाए, ताकि अन्य व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न न हो। फाग महोत्सव के दौरान वाद्य यंत्रों, साउण्ड सिस्टम का अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही उपयोग किया जाएगा। शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, दवाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि शहर में त्यौहार के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चले तथा बिजली के तारों के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन न किया जावे। नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत के द्वारा इस संबंध में मुनादी कराया जाए। इसी तरह पुलिस विभाग द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में यथासंभव फ्लैग मार्च निकाला जावे, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा हो। पेट्रोलिंग एवं ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कन्ट्रोल रूम, थाना, चौकी एवं 112 वाहन प्रभारियों को अलर्ट मोड में रखने की बात कही गई। आदतन अपराधियों के संबंध में पर्याप्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नगरपालिका परिषद्, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्व के दौरान मुखौटा एवं तेज आवाज करने वाले यंत्र/ खिलौनों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रखने और अवैध शराब के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। जिले में उपलब्ध फायर ब्रिगेड वाहन को अलर्ट मोड में रखा जाएगा एवं संपर्क नंबर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। होली के दौरान जल क्षेत्रों में डूबने की आशंका को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मछुवारों से अप्रिय घटना के समय सहयोग करने की अपील की गई। होली के दिन रमजान पर्व अंतर्गत नमाज अदायगी एवं रोजा खोलने के समय मस्जिदों के आस-पास एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरिकेड लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भारी वाहनों के संचालन एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, मैसेज आदि करने, अफवाह फैलाने से बचें। इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। केमिकल युक्त रंग व गुलाल तथा खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का विक्रय पर प्रतिबन्ध होगा। आमजन से अपील की गई कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल सूचना देवें। साथ ही जागरूक नागरिक होने के नाते जरूरतमंद की सहायता करें एवं धैर्य बनाये रखें।

बैठक में शांति समिति के सदस्यगण सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नितेश कुमार गौतम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पीँचा सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page