बीईओ कार्यालय में पदोन्नत शिक्षकों को नहीं दी गई ज्वाइनिंग..दिन भर इंतजार के बाद शिक्षक वापस लौटे

बीईओ कार्यालय में पदोन्नत शिक्षकों को नहीं दी गई ज्वाइनिंग..दिन भर इंतजार के बाद शिक्षक वापस लौटे
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया-दुर्ग शिक्षा संभाग द्वारा 12 मई को सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है।बुधवार को पदोन्नत शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यभार ग्रहण करने बीईओ कार्यालय पंडरिया पहुँचे थे।जहां उन्हें शाम तक कार्यभार ग्रहण नहीं गया।जिसके चलते शिक्षक दिन भर परेशान रहे।कार्यालय में पता करने पर बताया गया कि सभी कर्मचारी निर्वाचन में व्यस्त हैं,जिसके कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका।
कई शिक्षकों को पदोन्नति पश्चात अन्य जिला जाना है,जिन्हें कार्यालय के बाद में स्कूल से कार्यमुक्त होने के पश्चात पुनः बीईओ व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाना पड़ेगा।कार्यालय में अवस्था के चलते कर्मचारियों को आये दिन कई कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता है।