ग्राम पंचायत में हो रहे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बोड़ला विकासखण्ड में हो रहे है गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य ,हालात नही सुधरी तो करेंगे आंदोलन – सुनील केशरवानी
बाहर से मजदूर लाकर कराया जा रहा है काम ग्राम पंचायत रघ्घूपारा के मजदूर पलायन के लिए मजबूर – गणेश पात्रे

बोड़ला। ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में तीन लाख पचास हजार की लागत से सी सी रोड और पांच लाख पचहत्तर हजार की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है । सीसी रोड और भवन दोनों गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है ,स्टीमेट के आधार पर कार्य नही हो रहा है । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि भष्ट्राचार का गढ़ बोड़ला ब्लॉक बन चुका है पंचायत के अंतर्गत जितने भी निर्माण कार्य हो रहे है सभी के सभी गुणवत्ताहीन कार्य हो रहे है । सचिव ,इंजीनियर ,एस डी ओ ,सीईओ के कार्यप्रणाली से जनता खफा है । यदि आने वाले दिनों में निर्माण कार्यो में धांधली नही रुकी तो जनता कांग्रेस द्वारा इनके कार्यालय का घेराव ग्रामीणों के साथ मिलकर किया जाएगा ।

ग्राम रघुपारा के पंच और जोगी कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत रघुपारा में दूसरे गांव से मजदूर लाकर कार्य कराया जा रहा है जबकि गांव के मजदूर काम की तलाश में पलायन करने को मजबुर हो रहे हैं । मेरे द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर जब प्रश्न उठाया गया तो जहां शिकायत करना है वहाँ शिकायत कर दो ऐसा जवाब दिया जाता है । ग्रामीणों में नाराजगी है स्तरहीन मटेरियल ,स्टीमेट को नजरअंदाज कार्य किया जा रहा है ।
ज्ञापन देते वक्त दलीचंद ओगरे, वसीम सिद्क्की ,वचन दास ,अनिल निर्मलकर ,नेतराम यादव ,गोविंद यादव ,बंटी बंजारे ,जेडी मानिकपुरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।