कुसुमघटा में चल रहे पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शामिल होने और दर्शन करने पहुँचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

कुसुमघटा में चल रहे पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शामिल होने और दर्शन करने पहुँचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

कवर्धा/बोड़ला : पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कबीरधाम जिला के ग्राम कुसुमघटा में चल रहे पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शामिल होने और दर्शन करने पहुँचे अमित जोगी।

अमित जोगी,जोगी कांग्रेस के युवा नेता चेतन वर्मा व उनके परिवार से भी मिलने पँहुचे उनके घर।अमित जोगी रुद्र महायज्ञ में परिक्रमा कर और कथा श्रवण करके प्रदेश और कवर्धा जिला के खुशहाली की कामना किया
अमित जोगी के साथ आनंद सिंह,अश्वनी यदु,रवि चन्द्रवंशी, दलीचंद ओगरे ,वसीम सिद्धिकी ,ईश्वरी साहू, रंजीत वर्मा ,जितेंद्र ,जीवन यादव,जितेंद्र चंद्रवंशी उपस्थित रहे।