जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भारत माता की जय, इंक़लाब जिंदाबाद के नारो के साथ ध्वजारोहण किया

हमारे पुरखों ने देश को अंग्रेजों से तो आज़ाद करा दिया लेकिन अब गरीबी, असमानता, सामाजिक और आर्थिक ऊंच-नीच से आज़ाद कराने का जिम्मा हमारा है – सुनील केशरवानी
नमन है देश के उन महान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्होंने देश की आज़ादी में अहम् भूमिका निभाई और वीरगति को प्राप्त हुए – सुनील केशरवानी

कवर्धा :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भारत माता की , जय , जय भारत, जय छत्तीसगढ़ के नारो के साथ ध्वजारोहण जिला मुख्यालय में किया गया । इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने आजादी की ७५ वीं वर्षगाँठ की जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि भारत के वीर सपूतों, शहीदों और असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है जिन्होंने इस देश की मिट्टी की आन, बान और शान के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी । हम आज आज़ाद हैं क्योंकि लाखों करोड़ों देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक लड़ाई लड़ी और अपनी जान दी और इसलिए हमे इस आज़ादी का सम्मान कर, इस आज़ादी का महत्व समझकर, अपना जीवन और अपने आसपास के लोगों का जीवन सार्थक बनाना होगा और अपने राज्य को और अपने देश को और मजबूत बनाना होगा।

जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि हमारे पुरखों ने देश को अंग्रेजों से तो आज़ाद करा दिया लेकिन अब गरीबी, असमानता, सामाजिक और आर्थिक ऊंच-नीच से आज़ाद कराने का जिम्मा हमारा है।
मैं और आप, हम सब सार्वजनिक जीवन में हैं, जनसेवा हमारा काम है। अगर हम हमारे आस-पड़ोस में, हमारे गाँव में, हमारे राज्य को ही इन अनेकों विसंगतियों से आज़ाद नहीं करा पाए तो, तो हमारा जीवन फिर व्यर्थ है।
इसलिए आईये आज हम सब मिलकर यह प्रण लें कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को गरीबी, असमानता, जातिवाद और सामाजिक और आर्थिक अन्याय से आज़ाद कराएंगे और छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र होने का कर्ज चुकाएंगे। हमारे छत्तीसगढ़ की दशा बदलकर, पूरे देश को दिशा दिखाएंगे। इस अवसर पर टिंकू जैन ,दलीचंद , गणेश पात्रे, आफताब खान ,रंजीत वर्मा,जेडी मानिकपुरी ,रूपेश यादव ,नीलेश सोनी ,मुकेश चन्द्राकर ,मोती टेकाम, रामदास पटेल, वचन मानिकपुरी,अशरफ खान ,इकबाल ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।