जनकल्याण सेवा समिति रौहा ने चलाया स्वच्छता अभियान का छठवां चरण ग्राम रौहा के महामाया मंदिर में

जनकल्याण सेवा समिति रौहा ने चलाया स्वच्छता अभियान का छठवां चरण ग्राम रौहा के महामाया मंदिर में
जन कल्याण सेवा समिति रौहा के सदस्य ने ग्राम में स्थित महामाया मंदिर में स्वच्छता अभियान का छठवा चरण पूरा किया।
महामाया मंदिर के पास बहुत बड़े-बड़े घास उग गए थे, एवं पेड़ों के कुछ डलिया भी नीचे गिरे हुए थे व पत्तों भी जमीन पर गिर गए थे। जिसे सुधारा गया सफाई किया गया। और साफ सफाई करते हुए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर स्वस्थ सेहत चाहिए तो।
पेड़ लगाएं एवं अपने आसपास के गंदगियों को एवं देव स्थलों को साफ सफाई रखें। स्वच्छता अभियान करने वालों का मंन प्रसन्न रहता हैं। और उसके साथ समाज में देखने वाले व्यक्तियों को भी कार्य को देखकर प्रेरित होगा।
इस कार्य मुख्य रूप से टीकम निर्मलकर,झयकुमार चंद्रवंशी, नीरज चंद्रवंशी ,पोषण साहू अनुराग चंद्रवंशी।