World
ईरान को क्या करने से रोकना चाहता है इजरायल? मोसाद के पूर्व प्रमुख ने किए शॉकिंग खुलासे, बोले- अब तक दुनिया भर में ‘अनगित’ ऑपरेशन चलाए

Iran Israel Mossad Operations: कोहेन ने जोर देकर कहा, ‘बहुत विस्तार में गए बिना, मैं कह सकता हूं कि मोसाद ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ कई सफल लड़ाई लड़ीं।’ उन्होंने दावा किया, ‘हमने पुरी दुनिया और ईरानी सरजमीं भी पर कार्रवाई की, यहां तक कि अयातुल्लाह के बेहद करीब भी।’