सुरक्षित गन्ना परिवहन हेतु थाना पांडातराई पुलिस एवं यातायात के संयुक्त टीम के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना में ट्रैक्टर चालकों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी।


सुरक्षित गन्ना परिवहन हेतु थाना पांडातराई पुलिस एवं यातायात के संयुक्त टीम के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना में ट्रैक्टर चालकों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी।
कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में सभी थाना/चौकी प्रभारी को यातायात दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना क्षेत्र के आम जनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियम के विषय में आवश्यक जानकारी देने हेतु यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक-17/01/2022 को थाना पांडातराई क्षेत्र अंतर्गत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना में पांडातराई पुलिस एवं यातायात टीम के द्वारा जाकर गन्ना परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों एवं किसानों को यातायात के नियमों का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि गन्ने का परिवहन करते समय ट्राली में ओवरलोड गन्ना ना भरे, ट्राली के पीछे झालर लाइट, या लाल झंडा अवश्य लगाएं, रोड को धेर कर ना चले, पीछे से आने वाले वाहनों को आगे बढ़ने हेतु जगह देवें, गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रोड में कदापि खड़ा ना करें, शराब का सेवन कर ट्रैक्टर या कोई भी वाहन न चलानें, निर्धारित स्थान पर गन्ना ट्राली पार्किंग करने समझाइश देकर यातायात नियमों का पालन कर वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में कबीरधाम पुलिस को सहयोग करने की अपील कर गन्ना ट्राली में लगाने हेतु लाल झंडा का वितरण किया गया, साथ ही यदि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने हिदायत दिया गया।

उक्त यातायात जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक श्री सुशील मलिक, शुगर फैक्टरी जी.एम. जायसवाल जी, यातायात प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक इज़राइल खान, पांडातराई पुलिस एवं यातायात व शुगर फैक्टरी के स्टाफ, तथा गन्ना परिवहन कर रहे विभिन्न ग्रामों से आए ट्रैक्टर चालक एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।