Sports
IPL 2020 : ब्रेट ली ने बताया, इस खासियत की वजह से चैम्पियन बनने की रेस में आगे है CSK

ब्रेट ली ने शनिवार से शुरू हो रही आईपीएल के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन सीएसके को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा।