शाला रोहरा में न्योता भोजन एवं शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

शाला रोहरा में न्योता भोजन एवं शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

शाला प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला रोहरा में दिनांक 6-3-24 को न्योता भोजन एवं शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जेपी बनर्जी, बी.अार.सी श्री अर्जुन चंद्रवंशी, सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेश बांधवे ग्राम रोहरा,उपसरपंच श्री दिनेश पटेल ,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला रोहरा श्री अखिल श्रीवास्तव , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रोहरा श्री विनोद चंद्रवंशी, एस.एम.सी. पूर्व माध्यमिक शाला अध्यक्ष श्री हीरालाल पटेल ,प्राथमिक शाला अध्यक्ष श्री जुडावन यादव, पंचायत सचिव व एसएमसी सदस्य सागर पटेल, भारत राम पटेल ,अंगद पटेल ,श्याम पटेल ,दुर्गेश यादव ,नारद राम, प्रदीप पटेल ,सदिप पटेल, बिसेन पटेल, जीवन पटेल,शेषनारायण,श्रीमती सुभद्रा पटेल,श्रीमती चित्रा पटेल,श्रीमती प्रणिता पटेल ,सोहनी पटेल, साथ ही स्कूल के स्टाफ के सुश्री भगवती जायसवाल, विनोद चंद्रवंशी, ताकेश रोशन ,अतुल तिवारी, हेमंत देशमुख, आदि सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित हुआ.