बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र कें लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी तोखन साहु जी का तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र कें लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी तोखन साहु जी का तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात।


बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र कें लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी तोखन साहु जी का तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात कर और बैठकें लेकर प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाकर नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने कमल छाप में बटन दबाकर श्री तोखन साहु जी को विजयी बनायें जाने का आग्रह करते हुए देशहित और राष्ट्रहित में मतदान करने का निवेदन किया गया, मोदी जी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा, केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुयें धोखा देने वाला से सावधान रहें कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी को बी,पी, एल, गरीब किसान योजनाओं को लागू नहीं किया । यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार होती तो हर गांव की सड़कें नहीं बना होता भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई जी है जो पुरे देश का कायाकल्प किया आज इंदिरा आवास योजना का एक भी निशान दिखा दो कही पर भी बचा होगा तो , नीति और नीयत ठीक नहीं था कांग्रेस पार्टी का शौचालय निर्माण कार्य को हश रहे थे पर आज समझ में आ गया, स्वच्छता अभियान को कांग्रेस मजाक में कहता था , प्रधानमंत्री आवास पर क्या हुआ कांग्रेस पार्टी बतायें , महतारी वंदना योजना में लोगों को लाभ मिला , भूपेश बघेल सरकार आज पुरे प्रदेश में हर घर नल,घर घर जल मोदी जी की योजना का हाल-बेहाल करके आउट हो गया बस समझने की बात है आइये हम सब मिलकर कमल छाप के बटन को दबाये ।इस दौरान मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी चंद्र कुमार सोनी , जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक , लोकसभा संयोजक लाभार्थी संपर्क अभियान दीनेश राजपूत , मंडल के अध्यक्ष ,बुथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहित बहुतयात संख्या कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


