गोद ग्राम सोनपुरी में समाज कल्याण विभाग की पहल पेंशन व दिव्यांग


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
हितग्राहियों का चिन्हांकन, सत्यापन और नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम सम्पन्न
खैरागढ़ : माननीय राज्यपाल द्वारा चिन्हांकित गोद ग्राम सोनपुरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय टीम ने ग्राम में पहुँचकर पेंशन हितग्राहियों का चिन्हांकन, दिव्यांगजनों की पहचान तथा पात्र लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशन हितग्राहियों का सम्मान साल, बुके एवं पुष्पहार भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण—स्टिक, वॉकर—का वितरण किया गया, वहीं ग्राम खपरी कलार निवासी जीतेन्द्र रजक को ई-मोटराइज्ड व्हीलचेयर प्रदान कर विशेष सहायता दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के तुलेश्वर सेन द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत ग्रामवासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा उपस्थित नागरिकों को नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच, सचिव, सहायक संचालक समाज कल्याण एवं विभागीय कर्मचारियों ने नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्राम सोनपुरी में जनहितकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने और जरूरतमंदों को त्वरित लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में सहायक संचालक समाज कल्याण कमलेश कुमार पटेल, राम अवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन, नवीन ठाकुर तथा ग्राम पंचायत सचिव पुनिता साहू सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


