नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में विभिन्न योजनाओं और ऐप के बारे में दी गई जानकारी।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 8 जुलाई // नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत जिला पंचायत सभा कक्ष (मैकाल सदन) में सोमवार को हुई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को सदस्यों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। प्रथम सत्र में सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा के द्वारा मनरेगा योजना के सभी पहलुओं से सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही जल सरंक्षण के महत्व संबंधी वीडियो के माध्यम से विभिन्न प्रकार के निर्माण संरचना की जानकारी दी गई। जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में सदस्यों को समग्र विकास, जिला पंचायत निधि, पन्हद्रवें वित्त जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों को इन योजनाओं के स्वीकृति से लेकर कार्य पूर्ण होने तक के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया। सत्र के अंत में विभाग में उपयोग किए जा रहे ऐप जैसे कि ई ग्राम स्वराज, मेरी पंचायत की जानकारी दी गई एवं सदस्यों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर उपयोग करना सिखाया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पूर्ण अनुभव एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में सीखी गई चीजों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस में सदस्यों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अलावा अन्य प्रमुख विभागों की योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।


