पुरेना में बाल दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी दी गई


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
छुईखदान – प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव विजय कुमार होता के निर्देशानुसार तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान ईशान व्यास के मार्गदर्शन में पी.एल.व्ही सनील कुमार द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी में उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दिया इसके पश्चात उपस्थित बच्चों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया पी़.एल.व्ही सनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं जैसे की नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा ) योजना 2015 , नालसा( बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाए और उनके संरक्षण के लिए )योजना2015,नालसा( एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा )योजना 2016 , इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया। आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सलाह लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं । बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया कि कोई हमे गलत तरह से छुए तो तुरंत ही अपने से बड़ों को बताए जब भी असहज महसूस हो अपने माता पिता को जरूर बताए ।प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित किया जो बच्चा अनुशासन में रहता है वहीं आगे बढ़ता है सुबह घर से साढ़े नौ बजे के बाद ही निकले और सबसे पहले अपने घर जाए उसके बाद कहीं बाहर जाए अपने माता पिता और गुरुजनों की बात माने कोई भी कुछ भी खाने पीने या अन्य लालच दे तो बिल्कुल ही न जाए उक्त शिविर में शासकीय प्राथमिक शाला पूरेना के प्रधान पाठक राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन,सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


