World
Indo-China Border: चीन सीमा के पास भारत ने 10 हजार फीट की ऊंचाई तक बना दी सड़क, अब नहीं बच पाएगा ड्रैगन

Indo-China Border: तू डाल-डाल और मैं पात-पात… ये वाली कहावत तो आपने सुनी होगी। भारत और चीन में भी इस दौरान कुछ ऐसा ही चल रहा है। चीन की हर चालबाजी का भारत मजबूती से जवाब दे रहा है।