लोरमी- सेमरसल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सेमरसल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एक गरिमामय और भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें उपस्थित हर व्यक्ति के दिल में देशभक्ति की भावना को गहराई से समझाया गया। सर्वप्रथम ग्राम भ्रमण हेतु तिरंगा यात्रा प्रभातफेरी निकाला गया। लगभग 850 बच्चों ने ग्राम में निकली प्रभात फेरी में हिस्सा लिया जिसमें हर हाथ तिरंगा व तख्ती लेकर जज्बे के साथ देशभक्ति गीतों की ताल में बच्चों ने कदम ताल के साथ गांव के गलियों में फेरी लगाए। बच्चों के साथ साथ गांव के लोगों, युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। जय हिंद, वंदे मातरम के नारों, तिरंगे की शान, भारत माता की जयकारों से गली मोहल्ले चौराहे गर्व से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के बाद स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां हुई। इस अवसर पर प्रधान पाठक राजकुमार कश्यप ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। हमारे देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा पूरा जीवन लंबा संघर्ष करते हुए बलिदान कर दिया। अपनी बहादुरी, वीरता तथा शौर्यता का परिचय दिया। यही भावना हमें अपने देश के बच्चों के अंदर जागृत करनी है तथा अपने देश भारत को सतत विकास की ओर ले जाना है। सैनिक के जीवन पर आधारित नाटक के प्रस्तुतीकरण से पूरा मैदान भाव विभोर हो गया। लोगों ने देशभक्ति के वातावरण में एकटक होकर उन बाल कलाकारों के प्रदर्शन पर गर्व की अनुभूति किए। प्रोत्साहन स्वरूप सबको पारितोषिक भी दिया गया। पिछले वर्ष कक्षा दसवीं व बारहवीं मेरिट में स्थान प्राप्त करने वालों को इक्कीस सौ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। खेल, पर्यावरण के कार्यों की सराहना भी की गई। स्काउट गाइड के बच्चों ने अनुशासन का पालन कराया। पूर्व अध्यक्ष सुनील मिश्रा, गोविंद साहू ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एन के पाटनवार ने किया।
प्रभारी प्राचार्य दीपक ध्रुव ने कहा कि यह विद्यालय एक परिवार की तरह है। यहां सभी को अपना विकास करना है, देश के अमर सेनानी से प्रेरणा लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल करना है। अंत में प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व माध्यमिक, उच्चत्तर माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं बाल कैबिनेट के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सरपंच लछनी ध्रुव, पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के अध्यक्ष विजय निषाद, महेत्तर राम कश्यप, बद्री प्रसाद, दामोदर पांडेय, भानु जायसवाल, कमलकांत पांडेय, हरिशंकर जायसवाल, मेखला मसीह, रामनारायण राजपूत, प्रदीप ध्रुव, राकेश पांडेय, पुष्पा चतुर्वेदी, उमाशंकर सिंह, संपत लाल डड़सेना, ललिता शर्मा, स्मिता क्षत्रिय, स्वतंत्र ध्रुव, विवेक यादव, किसलय कश्यप, गौतम निषाद, विनय साहू, प्रीति कश्यप आदि भाग लिए।